राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस के युवा आक्रोश रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपीए के समय देश की विकास दर 9 फीसदी थी। वहीं, मोदी सरकार नए तरीके से जीडीपी नापती है तो विकास दर 5 फीसदी है। केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत अपनी पूंजी जाया कर रहा है।
राहुल ने कहा कि अगर मोदी सरकार पुराने तरीके से जीडीपी नापे तो भारत की ग्रोथ रेट ढाइ फीसदी होगी। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हमारी सरकार गरीबों को पैसा देती थी, जिससे अर्थव्यवस्था चलती थी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था तब चलती है, जब गरीबों के जेब में पैसा जाता है। जब उनकी जेब में पैसा जाता है तब वे माल खरीदते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों की जेब से पैसा निकालकर उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया।