भरतपुर में लज्जादेवी ने सबसे अधिक तो कुंती देवी ने केवल एक वोट से चुनाव जीता

पंचायत चुनाव के दूसरे दौर में कड़ाके की ठंड के बीच मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। प्रदेश में कई स्थानों पर चुनावी हिंसा भी हुई। भरतपुर में लज्जादेवी ने सबसे अधिक मतों से चुनाव जीता तो कुंती देवी ने केवल एक वोट से चुनाव जीता। जिले के नदबई में 84.24%, कुम्हेर में 84.73%, सेवर में 83.68% तथा उच्चैन में 82.59% वोटिंग हुई। पहले चरण की तुलना में कुल वोटिंग करीब एक फीसदी कम रही। भरतपुर में एक महिला उम्मीदवार ने केवल एक वोट से जीत हासिल की।


इस बार भी 153 में से 79 सीटों पर महिलाओं ने जीत दर्ज कराई। पहले चरण में भी 72 में से 42 सीटों पर महिलाएं ही जीतीं थी। जिले में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। भरतपुर जिले के उसरानी में लज्जादेवी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने 1236 वोट से विजय पाई। वहीं सबसे छोटी जीत माडौनी में कुंती देवी की रही। उन्होंने केवल एक वोट से जीत दर्ज की।


करौली : नादौती पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने गांवों की सरकार चुनी। इस बार 30 ग्राम पंचायतों में से 18 में महिला एवं 12 में पुरुषों के हाथों में सरपंची की बागड़ोर रहेगी। घोषित परिणामों में से सबसे कम 12 वोट से ग्राम पंचायत मेढ़ेकापुरा में रेशम देवी व सबसे अधिक 647 वोट से ग्राम पंचायत सोप में भरोसीदेवी ने जीत दर्ज की है।


30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 261 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया जिसमें 30 सरपंचों के सिर जीत का सेहरा बंधा। 320 वार्डपंच पद के लिए नाम वापसी के दिन 173 निर्विरोध चुन लिए गए और बुधवार को 173 वार्डपंच पद के लिए 338 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया। 



टोंक : पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए देवली एवं उनियारा में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। उनियारा में पंचायत राज चुनाव में अब तक का सबसे अधिक 87.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। देवली पंचायत समिति क्षेत्र में 84.42 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि देवली में गत चुनाव की अपेक्षा कम मतदान दर्ज किया गया।


उनियारा पंचायत समिति में सर्वाधिक वोटों के 1076 वोटों के अंतर से बनेठा पंचायत की सुभद्रा मीना ने जीत दर्ज की। सबसे कम 12 मतों से रानीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए मोत्या विजयी रहीं। इसी प्रकार 24 मतों से खेलनिया ग्राम पंचायत में नेमीचंद विजयी रहे।


जिले मे द्वितीय चरण में उनियारा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों और देवली की 40 ग्राम पंचायतों में कुल 642 उम्‍मीदवार मैदान में थे। देवली पंचायत समिति में सर्वाधिक 1366 मतों के अंतर से देवली ग्राम पंचायत की शीला कंवर विजयी रहीं जबकि सबसे कम 5 मतों के अंतर से बालूंदा के कमलेश ने जीत हासिल की है।


45 महिलाएं सरपंच निर्वाचित
उनियारा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों और देवली की 40 ग्राम पंचायतों में 45 महिलाएं सरपंच पद पर निर्वाचित हुई हैं। जिसमें उनियारा में 36 ग्राम पंचायतों मे से 21 महिलाएं सरपंच बनी हैं। इसी प्रकार देवली पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में से 24 पंचायतों में महिलाएं सरपंच निर्वाचित हुई हैं।
 


अरांई (अजमेर) : अजमेर में अरांई, मसूदा और श्रीनगर तीनों पंचायत समितियों में कुछ 80 ग्राम पंचायतों के 327 बूथों पर मतदान हुआ। ग्राम पंचायत अरांई से रामस्वरूप नायक 342 वोट से विजयी रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कालानाडा से देवकरण डूक्या 342 वोट से, ग्राम पंचायत सांदोलिया से प्रेम देवी चांगल 91 वोट से, छोटा लाम्बा में कानाराम मेघवंशी 213 वोट से, भोगादीत में उषा कंवर 50 वोट से, गारम पंचायत कटसूरा में राधा देवी 782 वोट से, ग्राम पंचायत बोराडा में भोजराज गुर्जर, ग्राम पंचायत बरोल में रामस्वरूप सुण्डा 166 वोट से, ग्राम पंचायत भगवन्तपुरा में काली देवी 178 वोट से, ग्राम पंचायत मनोहरपुरा में सूरता देवी 92 वोट से, ग्राम पंचायत डबरेला से राम रतन 33 वोट से, ग्राम पंचायत गोठियाना से पुखराज कलवार 217 वोट से, ग्राम पंचायत ढसूक से नन्दू देवी बैरवा 278 वोट से, ग्राम पंचायत झीरोता से सीता देवी 91 वोट से, ग्राम पंचायत आंकोडिया में मीरा देवी 337 वोट से, ग्राम पंचायत दादिया से सुविता कंवर 165 वोट से, ग्राम पंचायत भामोलाव से किस्मत बागडी 543 वोट से, ग्राम पंचायत सिरोंज से रामलाल मीणा 73 वोट से,गारम पंचायत देवपुरी में हरिराम 948 वोट से, गारम पंचायत मण्डावरिया में राजबाला सकलेचा 309 वोट से विजयी रही।