लंबे समय से चल रही इस बयानबाजी पर नीतीश कुमार ने मंगलवार को पहली बार बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर पार्टी में शामिल किया था। नीतीश ने प्रशांत किशोर को सख्त संदेश देते हुए कहा, 'उन्हें जब तक मन हो रहें, वह दूसरी पार्टी के लिए काम भी करते हैं। अगर रहना चाहें तो भी कोई दिक्कत नहीं, जाना चाहें तो भी हमें कोई खास दिक्कत नहीं है।' इसी पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया। उन्होंने नीतीश के लिए काफी सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। इससे लगभग तय हो गया था कि अब उनकी छुट्टी हो जाएगी।
नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा और हो गई छुट्टी