नीतीश कुमार ने पीके के हाल में किए ट्वीट पर कहा था कि कोई ट्वीट कर रहा है तो ट्वीट करे हमसे क्या मतलब है। जब तक किसी की इच्छा होगी पार्टी में रहेगा, नहीं इच्छा होगी नहीं रहेगा। हम लोग की पार्टी अलग किस्म की पार्टी है और सब साधारण लोग हैं। ये कोई बड़े लोगों वाली पार्टी नहीं है, लेकिन हम सबका सम्मान करते हैं। लेकिन इन सब चीजों में कोई बात है तो हमारे पार्टी का इससे संबंध नहीं।'
नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, 'नीतीश जी बोल चुके हैं, आपको मेरे जवाब का इंतजार करना चाहिए। मैं बिहार आकर इसका जवाब दूंगा।' इससे पहले नीतीश के इस बयान के बीच ही जब पत्रकार ने कहा कि प्रशांत किशोर जो ट्वीट करते हैं वह बीजेपी के नेताओं के खिलाफ भी होता है, नीतीश बोले- छोड़िए ना उसका मतलब, जहां मन करे जाएं। वो आया कैसे, हमसे अमित शाह जी ने कहा कि उसे जॉइन करा लीजिए, हम जॉइन करा लिए।' नीतीश ने आगे कहा कि उन्हें जब तक मन हो रहें, वह दूसरी पार्टी के लिए काम भी करते हैं। अगर रहना चाहें तो भी कोई दिक्कत नहीं, जाना चाहें तो भी हमें कोई खास दिक्कत नहीं है।