जेडीयू ने संसद में सीएए का समर्थन किया था। इससे इतर प्रशांत किशोर लगातार सीएए विरोधी बयान देते रहे। हालांकि, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी एनआरसी के मुद्दे पर यह कह रहे हैं कि बिहार में एनआरसी नहीं लागू होगा। प्रशांत किशोर सीएए के मुद्दे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के स्टैंड की तारीफ भी कर चुके हैं। वह लगातार बीजेपी और मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार के लिए उनके बयान काफी असहज करने वाले हो रहे थे। एकतरफ बीजेपी से गठबंधन, दूसरी तरफ पीके की लगातार बयानबाजी से नीतीश कुमार भी परेशान हो गए थे।
सीएए पर पीके की अलग राय