यूपी: कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी किए निर्देश

बांदा में कोरोना वायरस, बर्ड फ्लू के बाद अब स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट घोषित किया है। इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। यह बीमारी सुअरों से फैलती है। लेकिन सुअरों का सार्वजनिक स्थलों पर छुट्टा घूमना बरकरार है। उधर, मौसमी बीमारियों से ओपीडी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।


जिला अस्पताल में रोजाना 1300 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि मौजूदा समय में स्वाइन फ्लू का भी खतरा है। इसके लिए विशेष तैयारी की जाए। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और सभी सीएचसी व पीएचसी में अलग वार्ड/बेड आरक्षित किए जाएं। सीएमओ डा.संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल जनपद में स्वाइन फ्लू का कोई केस नहीं मिला है।