चीन सीमा क्षेत्र में नीती-माणा घाटी की सड़कों पर बने 10 फीट ऊंचे हिमखंड, बर्फ हटाने का काम शुरू
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भारत-चीन (तिब्बत) सीमा को जोड़ने वाले माणा गांव से आगे सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। बीआरओ के अधिकारियों ने अप्रैल माह तक सीमा क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही सुचारु करने का दावा किया है।
 

इस सीजन में हुई भारी बर्फबारी के कारण नीती और माणा घाटी बर्फ से ढकी हैं। माणा गांव से आगे सीमा क्षेत्र की सड़क पर लगभग दस फीट बर्फ जमी है। कई जगहों पर करीब 25 फीट ऊंचे हिमखंड फैले हैं, जिससे जवानों को आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।


बदरीनाथ हाईवे सुचारु



बीआरओ की ओर से माणा गांव तक बदरीनाथ हाईवे सुचारु कर दिया गया है। अब माणा गांव से माणा पास तक सड़क खोलने का कार्य चल रहा है। जबकि नीती घाटी में मलारी तक हाईवे को खोल दिया गया है।

बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि माणा पास सड़क को खोलने के लिए 580 मजदूर, सात जेसीबी और 25 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। नीती घाटी में भी मलारी हाईवे सुचारु करने का काम किया जा रहा है।