Coronavirus in Haryana: नया केस आया सामने, अब कुल 22 मरीज, छह ठीक होकर घर पहुंचे

हरियाणा में सोमवार को नया केस सामने आया। फरीदाबाद में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर है। इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या 22 हो गई है। महिला सूरजकुंड की रहने वाली है और उसका पति नोएडा में नौकरी करता है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अब सरकार 174 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 12531 अब तक विदेश से लौटे हैं। सरकार ने कुल 12208 लोगों को निगरानी में रखा है। 234 संदिग्ध अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कुल 650 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 456 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 6 मरीज ठीक होकर अभी तक घर पहुंच चुके हैं। अंबाला में 1, गुरुग्राम में 10, फरीदाबाद 4, पानीपत 4, पंचकूला 1, पलवल-सोनीपत 1-1 में मामले सामने आए हैं। इनमें गुरुग्राम के 5 व फरीदाबाद के एक मरीज को ठीक करके घर भेजा जा चुका है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य राजीव अरोड़ा ने अपील की है कि लोग घरों से न निकलें। विदेश से आए किसी व्यक्ति के संपर्क में न आएं। बचाव में ही बचाव है। एकांतवास में रहकर कोरोना से जल्दी निपटा जा सकता है। जो लोग विदेश से आने के बाद जांच कराने से बच रहे हैं और भूमिगत हैं, वे आगे आकर जांच कराएं, खुद के साथ ही औरों को भी सुरक्षित करें।